SSC CHSL SYLLABUS IN HINDI | एसएससी सीएचएसएल सिलेबस हिंदी में
एसएससी के द्वारा लगभग प्रत्येक वर्ष SSC CHSL की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों परीक्षार्थी भाग लेते हैं। लेकिन उन लाखों परीक्षार्थियों में से कुछ भाग्यशाली परीक्षार्थी ही इसमें सफल हो पाते हैं। लेकिन कहा जाए तो भाग्य के साथ कर्म का भी बहुत बड़ा योगदान होता है, क्योंकि जो जितना अच्छा कर्म करता है। उसको उतना अच्छा उसका फल मिलता है। इसीलिए जो जितनी मेहनत करेगा उसके SSC CHSL में सफल होने के चांस बहुत अधिक होते हैं। तो आपको यह बताना चाहता हूं कि यदि आप SSC CHSL की तैयारी कर रहे हैं। तो एसएससी सीएचएसएल के सिलेबस के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको SSC CHSL SYLLABUS IN HINDI में बताएंगे तथा एसएससी सीएचएसएल से संबंधित अन्य जानकारियां भी देंगे।
एसएससी इस परीक्षा के माध्यम से लोअर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और पोस्टल असिस्टेंट आदि के पद पर भर्ती करवाती है। इन पदों को पाने की हर एक परीक्षार्थी की बहुत ही जिज्ञासा होती है। लेकिन बिना मेहनत के कुछ नहीं हासिल होता है। इसलिए कृपया करके आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़कर एसएससी के बारे में और SSC CHSL SYLLABUS IN HINDI में अच्छी तरह से समझ ले, क्योंकि यदि परीक्षा का स्तर और उसके बारे में मालूम नहीं होगा। तो कदापि तैयारी आपकी अच्छी नहीं हो सकती है। इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप SSC CHSL के एग्जाम में सफलता पाइए।
SSC CHSL Exam Overview
SSC CHSL की परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग ( ssc ) के द्वारा लगभग हर साल आयोजित की जाती है। जिसमें आप आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
यदि कोई परीक्षार्थी आने वाली SSC CHSL की परीक्षा देना चाहता है। तो उस परीक्षार्थी को विज्ञापन के अनुसार दी गई तारीख के पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है। यदि कोई परीक्षार्थी दी गई तारीख के अंदर ऑनलाइन आवेदन नहीं करता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
SSC CHSL की परीक्षा में कुल 3 चरण होते हैं जिसमें प्रथम परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। जो ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में सफल होता है, उसी परीक्षार्थी को अगले चरण के लिए बुलाया जाता है।
यदि कोई बच्चा थी इस लेख को अच्छे से पड़ता है तो इसमें बहुत सी ऐसी जानकारियां दी गई हैं। जो किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान व तैयारी के दौरान बहुत ही सहायता देगी अतः आपसे पुनः निवेदन है। कि आप इस पोस्ट को अच्छी तरह पढ़ कर एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में सफल हो।
- परीक्षा - कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा ( SSC CHSL )
- परीक्षा स्तर - ऑल इंडिया परीक्षा
- परीक्षा का मोड़ - ऑनलाइन
- परीक्षा की भाषा - हिंदी और अंग्रेजी
- चयन प्रक्रिया - ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
- लेखक का नाम - SSC CHSL SYLLABUS IN HINDI
- आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in
SSC CHSL EXAM AGE LIMIT
SSC CHSL एग्जाम देने के लिए परीक्षार्थियों की कम से कम उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए तथा अधिकतम 27 वर्ष की होनी चाहिए लेकिन यह सिर्फ सामान्य परीक्षार्थियों के लिए होता है। जबकि अलग-अलग रिजर्व कैटगिरी और विभाग के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है। जिसका वर्णन नीचे दिया गया है।
SSC CHSL UPPER AGE LIMIT | CATEGORY |
---|---|
5 years | sc/st |
3 year | OBC |
13 years | OBC |
10 years | PWD ( UNRESERVED) |
15 years | SC/ST |
3 years | Ex- serviceman |
5 years | Jammu Kashmir ki nagrikta 1980 se 1989 ke bich mein Rahane wale |
SSC CHSL SELECTION PROCESS
जिन अभ्यर्थियों को SSC CHSL का एग्जाम प्रोसेस या सिलेक्शन प्रोसेस नहीं पता है। उनको यह बताना चाहता हूं कि एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम कुल 3 चरणों में होता है जिसमें से दो लिखित परीक्षा होती है, तथा एक टाइपिंग परीक्षा होती है।
इस परीक्षा में परीक्षार्थियों का प्रश्न पत्र पूर्ण रूप से बहुविकल्पीय होता है जो ऑनलाइन की माध्यम से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है।
TIER | TYPE | MODE |
---|---|---|
TIER 1 | ऑब्जेक्टिव मल्टीपल टाइप | कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट |
TIER 2 | ऑब्जेक्टिव मल्टीपल टाइप | कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट |
SSC CHSL TIER 1 SYLLABUS IN HINDI
Serial no. | SUBJECT | Question No. | Marks | TIME |
---|---|---|---|---|
1 | REASONING | 25 | 50 | |
2 | MATH | 25 | 50 | 60 minute |
3 | ENGLISH | 25 | 50 | |
4 | GK | 25 | 50 | |
Total | 100 | 200 |
Important Tips
- SSC CHSL की परीक्षा पूर्ण रूप से ऑनलाइन होती है जो कंप्यूटर आधारित होती है।
- SSC CHSL की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से होती है। परीक्षार्थी जिस भाषा में ज्यादा सहज महसूस करता हो उसे उसी भाषा में परीक्षा देनी चाहिए।
- इस परीक्षा में सभी 100 प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं।
- एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा का समय कुल 60 मिनट निर्धारित किया गया है।
- एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में कुल 200 अन की परीक्षा होती है।
- एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में नकारात्मक अंक का प्रावधान रखा गया है। जिसमें यदि किसी परीक्षार्थी द्वारा कोई भी प्रश्न का गलत उत्तर दिया जाता है तो उसके लिए सही उत्तर में से 0.5 अंक काटे जाते हैं।
- यदि कोई परीक्षार्थी नेत्रहीन है तो उसकी एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा देने का निर्धारित समय 80 मिनट का रखा गया है।
- सीएचएसएल परीक्षा देने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष कम से कम होनी चाहिए।
- एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी को इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
SSC CHSL TIER 1 SYLLABUS IN HINDI
- सामान्य बुद्धि परीक्षण - reasoning
- अंग्रेजी
- गणित
- सामान्य अध्ययन
सामान्य अध्ययन अंग्रेजी सामान्य बुद्धि परीक्षण गणित भारत के पड़ोसी देश, खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक दृश्य, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान वैज्ञानिक अनुसंधान, सामान्य विज्ञान इत्यादि Spot the Error 1. Fill in the Blanks 2.Synonyms/Homonyms 3. Antonyms 4.Spellings/Detecting Mis-spelt words 5.Idioms & Phrases 6. one Word Substitution 7.Improvement of Sentences 8.Active/Passive Voice 9.Direct/Indirect Speech 10.Parajumbles 11.Cloze Passage & Reading Comprehension आदि एनोलॉजी, प्रतीकात्मक संक्रियाएं, प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्य, आंकड़े सादृश्य, अंतरिक्ष अभिविन्यास, शब्दार्थ वर्गीकरण, वेन आरेख, संख्या / वर्गीकरण, अंकों का वर्गीकरण, छिद्रित होल / पैटर्न-फोल्डिंग और अनफोल्डिंग, समरूप श्रृंखला, आकृति श्रृंखला, संख्या श्रृंखला, निहित आंकड़े, आंकड़ो की श्रृंखला, तार्किक सोच, समस्या का समाधान, शब्द निर्माण, कोडिंग और डी-कोडिंग इत्यादि। अंकगणित, मूलभूत अंकगणित संक्रियाएं, बीजगणित, ज्यामिति, क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति, सांख्यिकीय चार्ट
एसएससी सीएचएसएल गणित के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट
- अंकगणित - दशमलव और भिंन्न, संख्या प्रणाली, संख्याओं के बीच संबंध, पूर्ण संख्या,
- मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं - लाभ और हानि, छूट, प्रतिशत, समानुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज, साझेदारी, मिश्रण और सम्मिश्रण, समय और कार्य, समय और दूरी, अनुपात आदि।
- बीजगणित - बीजगणित की मूल बीजगणित पहचान, प्राथमिक करणी, रैखिक समीकरण के ग्राफ
- ज्यामिति - प्रथमिक जेमिति आकृतियां, त्रिभुज की सर्वांगसमता और समरूपता, व्रत और उसकी जीवाओ द्वारा स्पष्ट कोण, दो या दो से अधिक वृत्त की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा
- क्षेत्रमिति - त्रिभुज, बहुभुज, चतुर्भुज, व्रत, प्रिज्म, शंकु, बेलन, गोला, आयताकार समांतर चतुर्भुज, वर्ग, घन आदि।
- त्रिकोणमिति - त्रिकोणमिति अनुपात, पूरक कोण, ऊंचाई और दूरी, मानक आइडेंटिटी जैसे sin2(t) + cos2(t) = 1
- सांख्यिकी चार्ट - हिस्टोग्राम, बारंबारता, दंड आरेख, पाई चार्ट आदि।
SSC CHSL EXAM PATTERN TIER 2
SSC CHSL SYLLABUS IN HINDI TIER 2 को जानने से पहले हम SSC CHSL EXAM PATTERN TYPE-2 के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। क्योंकि यह एक्जाम उन्हीं अभ्यर्थियों का होता है, जो अभ्यर्थी प्रथम एग्जाम में कट ऑफ मार्क से ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं। उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है।
SECTION 1 = 60 Q | |||
---|---|---|---|
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
Quantitative Aptitude | 30 | 90 | 60 |
सामान्य बुद्धिमत्ता | 30 | 90 | |
section 2 = 60 Q | |||
अंग्रेजी और समझ | 40 | 120 | 60 |
सामान्य अध्ययन | 20 | 60 | |
section 3 =20 Q | |||
Computer Knowledge | 15 | 45 | 15 मिनट |
IMPORTANT POINTS
- यह परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम से होती है।
- एसएससी टैटू की परीक्षा पूर्ण रूप से ऑनलाइन परीक्षा होती है जिसमें परीक्षार्थी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट देना पड़ता है।
- इस परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पी होते हैं।
- यदि परीक्षार्थी के द्वारा कोई भी गलत उत्तर दिया जाता है तो इस परीक्षा में परीक्षार्थी के एक गलत प्रश्न का उत्तर देने पर उसके 1 अंक काटे जाते हैं।
SSC CHSL Exam Syllabus tier 2
SSC CHSL Exam Syllabus Tier 2 Session 1
SSC CHSL TIER 2 Session 1 Math syllabus
- अंकगणित - दशमलव और भिंन्न, संख्या प्रणाली, संख्याओं के बीच संबंध, पूर्ण संख्या,
- मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं - लाभ और हानि, छूट, प्रतिशत, समानुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज, साझेदारी, मिश्रण और सम्मिश्रण, समय और कार्य, समय और दूरी, अनुपात आदि।
- बीजगणित - बीजगणित की मूल बीजगणित पहचान, प्राथमिक करणी, रैखिक समीकरण के ग्राफ
- ज्यामिति - प्रथमिक जेमिति आकृतियां, त्रिभुज की सर्वांगसमता और समरूपता, व्रत और उसकी जीवाओ द्वारा स्पष्ट कोण, दो या दो से अधिक वृत्त की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा
- क्षेत्रमिति - त्रिभुज, बहुभुज, चतुर्भुज, व्रत, प्रिज्म, शंकु, बेलन, गोला, आयताकार समांतर चतुर्भुज, वर्ग, घन आदि।
- त्रिकोणमिति - त्रिकोणमिति अनुपात, पूरक कोण, ऊंचाई और दूरी, मानक आइडेंटिटी जैसे sin2(t) + cos2(t) = 1
- सांख्यिकी चार्ट - हिस्टोग्राम, बारंबारता, दंड आरेख, पाई चार्ट आदि
SSC CHSL TIER 2 SESSION 1 ENGLISH SYLLABUS
- Spot The Error
- Fill In The Blanks
- Synonyms/Homonyms
- Antonyms
- Spellings/Detecting Mis-spelt Words
- Idioms & Phrases
- One Word Substitution
- Improvement Of
- Active/Passive Voice
- Direct/Indirect Speech
- Parajumbles
- Cloze Passage & Reading Comprehension आदि
SSC CHSL TIER 2 SESSION 1 REASONING SYLLABUS
- एनोलॉजी
- प्रतीकात्मक संक्रियाएं
- प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्य
- आंकड़े सादृश्य
- अंतरिक्ष अभिविन्यास
- शब्दार्थ वर्गीकरण
- वेन आरेख
- संख्या / वर्गीकरण
- अंकों का वर्गीकरण
- छिद्रित होल / पैटर्न-फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
- समरूप श्रृंखला
- आकृति श्रृंखला
- संख्या श्रृंखला
- निहित आंकड़े
- आंकड़ो की श्रृंखला
- तार्किक सोच
- समस्या का समाधान
- शब्द निर्माण
- कोडिंग और डी-कोडिंग इत्यादि।
SSC CHSL TIER 2 SESSION 1 GENERAL AWARENESS
- भारत के पड़ोसी देश
- खेल
- इतिहास
- संस्कृति
- भूगोल
- आर्थिक दृश्य
- सामान्य राजनीति
- भारतीय संविधान वैज्ञानिक अनुसंधान
- सामान्य विज्ञान इत्यादि
SSC CHSL TIER 2 SESSION 1 COMPUTER KNOWLEDGE
- कंप्यूटर का संगठन
- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
- Input Output Device
- कंप्यूटर
- मेमोरी
- मेमोरी ऑर्गेनाइजेशन
- बैकअप डिवाइस
- पोर्ट
- विंडोज
- एक्सप्लोरर
- कुंजीपटल शॉर्टकट
- सॉफ्टवेयर
- इंटरनेट और ईमेल के साथ काम करना
- नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा
SSC CHSL TIER 2 PAPER 2 SYLLABUS
DEO Skill Test
एलडीसी/ JSA skill test
- इस परीक्षा में परीक्षार्थी को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में टाइपिंग टेस्ट देना होता है। जिनमें से परीक्षार्थी के द्वारा परीक्षा भरते समय किसी एक विषय को चुनना होता है। और उसकी परीक्षा उसी विषय में होती है।
- यह परीक्षार्थियों की टाइपिंग स्पीड और एक्यूरेसी को चेक करने के लिए परीक्षा करवाई जाती है जो पूर्ण रूप से कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है। जिसमें परीक्षार्थियों को एक गधा दिया जाता है जिसको परीक्षार्थी 10 मिनट में टाइप करना होता है।
- यदि परीक्षार्थी अंग्रेजी में या परीक्षा देता है। तो परीक्षार्थी की स्पीड 35 वर्ड प्रति मिनट की होनी चाहिए। जिसके लिए परीक्षार्थी को 10 मिनट में 1750 डिप्रेशन देना होता है।
- और यदि परीक्षार्थी हिंदी भाषा को चुनता है तो उसकी स्पीड 30 वर्ड प्रति मिनट होना चाहिए। जिसमें परीक्षार्थी को 10 मिनट में दो हजार के लगभग डिप्रेशन देना होता है।