ssc gd syllabus in hindi

 ssc gd syllabus in hindi 2024 : एग्जाम से पहले जाने एसएससी जीडी सिलेबस हिंदी में

ssc gd syllabus in hindi : एसएससी ( ssc ) के द्वारा लगभग प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली ssc gd syllabus in hindi me जानना बहुत आवश्यक है। क्योंकि परीक्षार्थी को जब तक किसी भी एग्जाम का पूर्ण रूप से सिलेबस और उसके बारे में होने वाली अन्य परीक्षाओं का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। तभी वह परीक्षार्थी पूर्ण रूप से उस ssc gd exam की तैयारी अच्छे से और लगन शील होकर कर सकता है।
एसएससी जीडी के अंतर्गत BSF, NIA, ITBP, SSF, CISF, CRPF, SSB के पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती कराई जाती है।
पूरे भारत के अंदर ssc gd exam की तैयारी के लिए लाखों-करोड़ों युवा बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं जिसमें से कुछ युवाओं को पूर्ण रूप से जानकारी ना होने के अभाव में वह कहीं ना कहीं पीछे रह जाते हैं इसलिए आप इस पोस्ट में एसएससी जीडी और ssc gd syllabus in hindi में जान सकते हैं।
यदि आप इस पोस्ट पर सिर्फ ssc gd syllabus in hindi में जानने के लिए आए हैं। तो यह बहुत ही सरल और सुगम आर्टिकल है जिससे आपकी निश्चित तौर पर बहुत सी मदद हो जाएगी। जिसे आप आने वाले आगामी परीक्षाओं में तैयारी करके सफलता जरूर प्राप्त कर सकते हैं।
ssc gd syllabus in hindi

ssc gd syllabus in hindi - एसएससी जीडी का सिलेबस हिंदी में संपूर्ण विवरण

  • परीक्षा का नाम - ssc gd exam for nia, SSB, BSF, CRPF, CISF, SSB आदि।
  • लेखक का नाम - ssc gd syllabus in hindi
  • चयन प्रक्रिया - कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT ), PHYSICAL EFFICIENCY TEST ( PET ), विस्तृत चिकित्सा परीक्षण ( DME)
  • परीक्षा की समय अवधि - 60 minutes
  • ऑनलाइन परीक्षा की भाषा - हिंदी & इंग्लिश
  • प्रश्नों के प्रकार - बहुविकल्पीय प्रश्न ( MCQs)
  • श्रेणी - government exam syllabus
  • नेगेटिव मार्किंग - प्रत्येक एक गलत उत्तर के साथ 0.50 अंक काटे जाते हैं। या कहे तो 1/ 2 कान काटे जाते हैं।
  • लेखक का नाम - ssc gd syllabus in hindi
  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - https://ssc.nic.in/

ssc gd exam pattern - एसएससी जीडी का एग्जाम पैटर्न

ssc gd exam pattern से परीक्षार्थियों को आने वाले आगामी परीक्षाओं में इससे संबंधित तैयारी करने में आसानी होगी। क्योंकि यदि कोई परीक्षार्थी किसी भी परीक्षा की एग्जाम पैटर्न को नहीं समझता है। तो वह कहीं ना कहीं उस परीक्षा में असफल ही रहता है। इसलिए सबसे पहले ssc gd exam pattern समझना बहुत ही आवश्यक है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
  • ssc gd exam देने के लिए आपकी कम से कम क्वालिफिकेशन 10th पास होना चाहिए।
  • इस परीक्षा को देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
  • एसएससी जीडी एग्जाम के लिए आपकी लंबाई पर्याप्त होना चाहिए।
  • यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT) होता है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है।
  • ssc gd exam की परीक्षा ऑनलाइन होती है।
  • एसएससी जीडी एग्जाम की परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 160 अंक का होता है, जिसमें से प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होता है।
  • ssc gd exam में 80 प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 60 मिनट का समय दिया जाता है।
  • इस परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होता है किसी एक माध्यम से परीक्षार्थी ssc gd exam दे सकता है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक एक गलत उत्तर के साथ आपके 0.5 अंक काटे जाते हैं।
  • SSC GD exam me क्रमशः जीके /जीएस, गणित, रिजनिंग व हिंदी या इंग्लिश में से कोई एक सब्जेक्ट करना होता है।
  • परीक्षार्थी अपनी योग्यता के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी किसी एक प्रश्न पत्र को हल कर सकता है।
  • जो अभ्यार्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होता है उसे अगले चरण की परीक्षा फिजिकल टेस्ट देना होता है।
  • सबसे अंत में जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास कर लेता है उसको मेडिकल के लिए बुलाया जाता है।

ssc gd exam pattern subject wise

  • सामान्य बुद्धिमता ( reasoning ) - 20 question = 40 mark
  • सामान्य अध्ययन - 20 question = 40 marka
  • मैथमेटिक्स - 20 question = 40 marks
  • हिंदी / अंग्रेजी - 20 question = 40 marks
  • Total - 80 question = 160 marks

ssc gd चयन प्रक्रिया

ssc gd की चयन प्रक्रिया में कुल चार चरण होते हैं। जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण लिखित परीक्षा होती है। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हो जाता है, उसे शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। और जो परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षाओं में पास हो जाता है उसे सबसे अंतिम में मेडिकल के लिए बुलाया जाता है।
  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  3. शारीरिक मानक परीक्षा
  4. मेडिकल परीक्षा
परीक्षार्थियों को ssc gd की चयन प्रक्रिया के बारे में जानने से पहले उसे ssc gd syllabus in hindi में मालूम होना चाहिए जिससे उसको आने वाली परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

ssc gd syllabus in hindi - एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी

जो परीक्षार्थी ssc gd exam के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। या करने का मन बना लिया है, तो कृपया करके आप नीचे दिए गए विस्तृत ssc gd syllabus in hindi की जांच कर लें तथा उसको स्मरण रखें जिससे आपको इसमें आने वाले प्रश्नों को पहचानने तथा उसे हल करने में सहायता मिले।

ssc gd GK syllabus - एसएससी जीडी सामान्य ज्ञान सिलेबस

ssc gd GK syllabus की बात की जाए तो यह सेक्शन बहुत ही बड़ा और विस्तृत है। लेकिन एसएससी के द्वारा कुछ टॉपिक को रखकर ही एसएससी जीडी में प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका संपूर्ण विवरण नीचे है।
  1. भारत और उसके पड़ोसी देश
  2. खेल ( sport )
  3. इतिहास ( history )
  4. संस्कृति ( cultural )
  5. भूगोल ( geography )
  6. आर्थिक दृश्य ( economical sense )
  7. सामान्य राजनीति ( general poltics )
  8. भारतीय संविधान ( indian constitution )
  9. वैज्ञानिक अनुसंधान ( scientific research )
  10. सामान्य विज्ञान इत्यादि

SSC GD MATHEMATICS syllabus - एसएससी जीडी गणित सिलेबस

यदि ssc gd mathematics syllabus की बात की जाए तो इसमें मुख्यता प्रारंभिक गणित से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें से महत्वपूर्ण टॉपिक को नीचे दिया गया है।
  1. संख्या पद्धति ( number system )
  2. संपूर्ण संख्याओं की गणना
  3. दशमलव और अंश और संख्याओं के बीच संबंध
  4. मौलिक अंकगणित
  5. प्रतिशत ( percentage )
  6. अनुपात और समानुपात
  7. औसत ( average )
  8. ब्याज ( intrest )
  9. लाभ और हानि ( profit and lose )
  10. छूट ( discount )
  11. क्षेत्रमिति 
  12. समय और दूरी ( time and distance )
  13. अनुपात और समय
  14. समय और कार्य आदि।

SSC GD REASONING SYLLABUS - एसएससी जीडी रिजनिंग सिलेबस

ssc gd reasoning syllabus की बात की जाए तो परीक्षार्थियों के लिए यह सबसे सरल सब्जेक्ट होता है इस सब्जेक्ट में परीक्षार्थी कम समय में ज्यादा प्रश्नों को हल करके अच्छे नंबर ला सकते है। जिसका पूरा विवरण नीचे दिया गया है।
  • ANALOGIES
  • Similarities and differences
  • Spatial visualization
  • Spatial orientation
  • Visual Memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relation concept
  • Arithmetical reasoning and figural classification
  • Arithmetic number series
  • Non verbal series
  • Figural classification
  • Coding and decoding

SSC GD SYLLABUS IN ENGLISH - एसएससी जीडी का सिलेबस इंग्लिश में

ssc gd syllabus in English me नीचे दिया गया है।
इससे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि यदि आप ssc gd exam देना चाहते हैं। तो आप हिंदी और इंग्लिश दोनों दोनों भाषाओं में से एक विकल्प का चयन करके उसके प्रश्न हल करके आप दे सकते हैं। लेकिन मेरा मानना है, कि यदि आपका माध्यम हिंदी है। तो और आप की पकड़ इंग्लिश पर कोई ठीक-ठाक नहीं है। तो आप अपने एग्जाम के लिए हिंदी विषय का ही चयन करें। जिससे आपके प्रश्नों कि सही होने की संख्या ज्यादा हो जाएगी। और यदि आप की पकड़ इंग्लिश में ठीक ठाक है। और आपको लगता है, कि इंग्लिश में हिंदी विषय से ज्यादा अंक प्राप्त किए जा सकते हैं, तो आप फिर इंग्लिश विषय का ही चयन करें। ssc gd syllabus in English मैं नीचे दिया गया है।
  • Fill in the blanks
  • Error sporting
  • Phrase replacement
  • Synonyms and antonyms
  • Close test
  • Phrase and idioms meaning
  • Spelling
  • One word substitution
  • Reading comprehension

SSC GD SYLLABUS HINDI - एसएससी जीडी का सिलेबस हिंदी में

ssc gd syllabus hindi की जानकारी के लिए आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं । एसएससी जीडी के एग्जाम में कई तरह के प्रश्न आते हैं। परंतु हिंदी और इंग्लिश दो ऐसे सेक्शन है जिस में से किसी एक का चयन करना होता है। और मैं आपको बताना चाहूंगा कि यदि आप हिंदी माध्यम के विद्यार्थी हैं। तो आपको हिंदी भाषा का ही चयन सही होगा जिससे आपकी प्रश्न हल करने की क्षमता अधिक हो सकती है। इस पोस्ट में एसएससी जीडी का सिलेबस हिंदी में पूर्ण रूप से उपलब्ध है। जिसका अध्ययन करके आप आने वाले आगामी परीक्षाओं में अपना परिणाम अति उत्तम कर सकते हैं।

  • संधि और संधि विच्छेद
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय 
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियां
  • सामाजिक पदों की रचना का समास विग्रह
  • विलोम शब्द
  • शब्द युग्म
  • वाक्यांशों के लिए एक सार्थक शब्द
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • अनेकार्थी शब्द
  • वाक्य शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और वाक्य गत अशुद्धि का कारण
  • वच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • शब्द शुद्धि
  • अंग्रेजी के परिभाषिक शब्दों के समानार्थी हिंदी शब्द
  • सरल संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • कार्यालय पत्रो से संबंधित ज्ञान

SSC GD CONSTABLE PET

जो भी अभ्यर्थी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में पास हो जाता है उसको फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। जिसका मानक निम्न है।
RACE -
Male - 5 km = 24 minutes
Female - 1.6 km = 8 minute 30 second

NOTE 
 यदि कोई महिला PET के समय प्रेग्नेंट होती है तो उस महिला को डिसक्वालीफाई कर दिया जाता है।
यदि कोई EX-SERVICEMAN है तो उसका PET एग्जाम नहीं होता है तथा उसका PST एग्जाम होता है।

SSC GD CONSTABLE PST 

ssc gd height test male
  • UR/ OBC/SC - 170 CM
  • ST - 162.5 cm
ssc gd height test female
  • UR/OBC/SC - 157 cm
  • ST - 150 cm
ssc gd chest test male
  • UR / OBC/SC - 80 CM - 85 CM
  • ST - 76 cm - 81 cm
ssc gd chest test female
  • UR/ OBC/SC/ST - NA
ssc gd weight test for male
  • UR/OBC/SC/ST - NA
ssc gd weight test for female
  • UR/OBC/SC/ST - 40 KG

SSC GD CONSTABLE FAQS

 एसएससी जीडी क्या है? 

एसएससी जीडी के अंतर्गत भारत सरकार के अधीन आने वाले सुरक्षाबलों की भर्ती की जाती है।

एसएससी जीडी के अंतर्गत सीआरपीएफ एनआईए सीआईएसएफ बीएसएफ आदि पदों पर भर्ती की जाती है।

एसएससी जीडी का फुल फॉर्म

एसएससी जीडी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी होता है।

एसएससी जीडी के अंतर्गत आने वाली जॉब

एसएससी जीडी के अंतर्गत आने वाले सीआरपीएफ सीआईएसएफ आईटीबीपी बीएसएफ एसएसबी आदि पदों पर भर्ती की जाती है।

एसएससी जीडी की तैयारी कहां से करें

एसएससी जीडी की तैयारी करने के लिए आप ऑफलाइन किसी कोचिंग संस्थान का सहारा ले सकते हैं या आप ऑनलाइन भी किसी कोचिंग का सहारा ले सकते हैं दोनों माध्यम ही बहुत अच्छे हैं।

एसएससी जीडी में कौन लोग अप्लाई करते हैं

एसएससी जीडी में वह लोग अप्लाई करते हैं जिनकी क्वालिफिकेशन कम से कम 10th हो गई हो और वह 18 साल का हो गया हो।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Ramesh Kumar ने कहा…
I am new to your audience and hit this article as my first visit, I would say you are doing fantastic work, and of course, this would be super useful.

एसएससी कांस्टेबल जीडी रिक्रूटमेंट 2023 अधिसूचना