SSC MULTITASKING SYLLABUS IN HINDI

 ssc multitasking syllabus in hindi |एसएससी मल्टीटास्किंग सिलेबस इन हिंदी

यदि आप इस पोस्ट पर ssc multitasking syllabus in hindi में जानने के लिए आए हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस पोस्ट में आपको ssc multitasking syllabus in hindi में तो बताया ही जाएगा इसके साथ में आपको एसएससी मल्टीटास्किंग की तैयारी किस तरह से करनी है। यह भी आपको बताया जाएगा और इसका क्या प्रोसेस है, और कैसे आप इसमें कामयाबी हासिल कर सकते हैं या अभी बताया जाएगा इसलिए आपसे यह निवेदन है। कि आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े और इस पर बताए गए जो भी नियम हैं। उन्हें फॉलो करें और ssc multitasking में एक अच्छी जगह हासिल करें। 

SSC MULTITASKING SYLLABUS IN HINDI - संक्षिप्त वर्णन

  • संस्था का नाम - कर्मचारी चयन आयोग
  • पद का नाम - एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ
  • प्रथम परीक्षा का माध्यम - Online exam ( CBT ) ( paper - 1 ) MCQs
  • द्वितीय परीक्षा का माध्यम - DESCRIPTIVE TEST ( Paper -2 )
  • पोस्ट का उद्देश्य - syllabus
  • लेखक का नाम - ssc multitasking syllabus in hindi
  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - www.ssc.nic.in

ssc multitasking selection process

यदि आप मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले एसएससी की गाइड लाइन के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। जिससे आपको आने वाले समय में ssc multitasking selection process में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। तो नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पर प्रकाश डाला गया है। आप इसके अनुसार अपनी तैयारी आगे कर सकते हैं।

एसएससी मल्टीटास्किंग में आवेदन करने के लिए आपको कम से कम हाईस्कूल की परीक्षा पास करनी होगी।

  1. आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
  2. आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कानूनी मुकदमा नहीं होना चाहिए।
  3. आपकी परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन होगी।
  4. आपको भारत का नागरिक होना होगा।
  5. आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

ssc multitasking exam pattern | एसएससी मल्टीटास्किंग एग्जाम पैटर्न

ssc multitasking exam pattern : बहुत ही सरल है। नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से आप इस एग्जाम पैटर्न को आसानी से समझ के अपना एग्जाम क्लियर कर सकते हैं।

  • SSC multitasking ke exam में प्रथम प्रश्न पत्र बहुविकल्पी होता है। इसके बाद दूसरा प्रश्न पत्र डिस्क्रिप्टिव होता है।
  • मल्टीटास्किंग का एग्जाम पूर्ण रूप से ऑनलाइन होता है।
  • इस परीक्षा में अभ्यर्थी को प्रथम प्रश्न पत्र में कट ऑफ के अंदर आना होता है।
  • जो अभ्यार्थी प्रश्न पत्र प्रथम में उत्तीर्ण होता है उसे प्रश्न पत्र द्वितीय में केवल पास होना होता है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जाते हैं।
  • एसएससी मल्टीटास्किंग की परीक्षा के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें समय 90 मिनट का दिया जाता है।
  • इस परीक्षा के प्रथम प्रश्न में कुल 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न 25 अंक का होता है।

ssc multitasking syllabus in hindi |Paper 1

  • General English - 25 Question = 25 marks
  • General Intelligence & Reasoning - 25 Question - 25 Marks
  • Numerical Aptitude - 25 Question - 25 Marks
  • General Awareness - 25 Question - 25 Marks

ssc multitasking English syllabus in hindi 

ssc multitasking English syllabus में परीक्षार्थी का यह देखा जाता है। कि परीक्षार्थी को अंग्रेजी भाषा की समझ है या नहीं इसलिए इसमें बहुत कठिन अंग्रेजी के प्रश्न नहीं आते हैं। बल्कि बहुत ही सरल प्रश्न आते हैं, जो निम्न है।

  • अंग्रेजी व्याकरण (भाषण के भाग, काल, आवाज परिवर्तन, कथन, विषय-क्रिया समझौता, लेख, एकवचन-बहुवचन, तुलना की डिग्री) - English Grammar
  • वाक्य की बनावट - Sentance Structure
  • सक्रिय/निष्क्रिय आवाज - Active/ Passive Voice
  • प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष भाषण - Direct / indirect Speech
  • वाक्यांश और मुहावरे - Idioms and phrase
  • पर्यायवाची, विलोम और उनका सही उपयोग - Synonyms and Antonyms
  • समझ पढ़ना अंग्रेजी भाषा की मूल बातें - English Reading

  • अंग्रेजी शब्दावली - Vocabulary
  • One word substitution
  • Fill in blanks
  • Spoting error
ssc multitasking Math syllabus in hindi

ssc multitasking Math syllabus में हाई स्कूल लेवल की गणित पूछी जाती है जो बहुत ही सरल होती है जिसे अभ्यार्थी के थोड़े से अभ्यास के बाद वह इस में आने वाले प्रश्नों को आसानी से हल कर सकता है।

  • number system - नंबर सिस्टम
  •  HCF / LCM - महत्तम समापवर्तक, लघुत्तम समापवर्तक
  • counting whole numbers - संपूर्ण संख्याओं की गणना
  •  decimals and fractions- दशमलव और अंश
  •  relationship between numbers - अंको के बीच संबंध
  •  fundamental arithmetic operations- मौलिक अंकगणित के संचालन
  •  Percent - प्रतिशत
  •  ratio and proportion - अनुपात समानुपात
  •  average - औसत
  •  Interest - ब्याज
  •  Profit and Loss - लाभ और हानि
  •  Discount - छूट
  •  Use of Tables and Graphs - टेबल और ग्राफ का उपयोग
  •  mensuration - क्षेत्रमिति
  •  Time and Distance - समय और दूरी
  •  ratio and time - अनुपात और समय
  •  Time and work etc - समय और काम आदि

ssc multitasking Reasoning syllabus in hindi

  • गैर-मौखिक श्रृंखला - Non Verbal series
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन - Space visualization
  • विजुअल मेमोरी - Visual Memory
  • विश्लेषण - Analysis
  • प्रलय - Judgment
  • अवलोकन - Observation
  • चित्रा वर्गीकरण - Figure Classification
  • अंकगणितीय संगणना - Arthmetics Computation
  • अंकगणितीय संख्या - Arthmetics Number
  • श्रृंखला भेदभावपूर्ण अवलोकन - Discriminating Observation
  • संबंध अवधारणाओं - Relationship Concepts
  • समानताएं और अंतर - Simmilar & Difference
  • Problem solving
  • समस्या को सुलझाना निर्णय लेना। - Decision making

ssc multitasking General Awareness syllabus in hindi

  • India and its neighboring countries - भारत और उसके पड़ोसी देश
  • Award-Winning Books - पुरस्कार विजेता पुस्तक
  • Play - खेल
  • History - इतिहास
  • Culture - संस्कृति
  • Geography - भूगोल
  • Economics - अर्थशास्त्र
  • General Polity including Indian Constitution - भारतीय संविधान सहित सामान्य नीति
  • Current Affairs - करंट अफेयर्स
  • Science – Inventions and Discoveries - विज्ञान और खोज
  • Awards and Honors etc. - पुरस्कार और सम्मान आदि

SSC MTS SECOND PAPER SYLLABUS IN HINDI

  • एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ का सेकंड पेपर पूर्ण रूप से डिस्क्रिप्टिव होता है।
  • इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल होते हैं जो एसएससी मल्टी टास्किंग की प्रथम परीक्षा को पास किया हो।
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की मेरिट नहीं बनती है यह सिर्फ पास मार्किंग की परीक्षा होती है।
  • यह परीक्षा पूर्ण रूप से ऑफलाइन होती है।
  • इस परीक्षा में निबंध और पत्र लेखन की परीक्षा होती है।
  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी तथा भारत की आठवीं अनुसूची में आने वाली 22 भाषाओं में से किसी भी भाषा में दिया जा सकता है।
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की माइनस मार्किंग नहीं होती है।

SSC MALTITASKING FAQs IN HINDI

एसएससी मल्टीटास्किंग के लिए ग्रेड पे कितना है 
एसएससी मल्टीटास्किंग में जिन लोगों का सिलेक्शन होता है उन लोगों को 1800 ग्रेड पर दिया जाता है।
एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए वेतन के अलावा अन्य क्या मिलता है।
SSC multitasking staff  को वेतन के अलावा अन्य बताएं वह सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे घर का भाड़ा, महंगाई भत्ता, पेंशन आदि।
एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ को पेंशन की सुविधा दी जाती है?
हां मौजूदा समय में एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ को एनपीएस के अनुसार रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा दी जाती है।
क्या मल्टी टास्किंग स्टाफ को 7th पे कमिशन के अनुसार वेतन मिलता है?
हां मल्टी टास्किंग स्टाफ को सेवंथ पे कमिशन के अनुसार वेतन मिलता है।
क्या एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ को प्रमोशन मिलता है।
हां एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ को MACP के तहत प्रमोशन का प्रावधान किया गया है।
क्या कोई अभ्यार्थी मल्टी टास्किंग स्टाफ की परीक्षा को हाईस्कूल पास करने के बाद दे सकता है?
हां मल्टी टास्किंग स्टाफ की मिनिमम क्वालीफिकेशन 10TH पास होती है।
मल्टी टास्किंग स्टाफ की परीक्षा में आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?
मल्टी टास्किंग स्टाफ की परीक्षा देने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल रखी गई है।
क्या मल्टी टास्किंग स्टाफ की परीक्षा पास करने के बाद और जॉब लगने के बाद किसी अन्य परीक्षा में भाग लिया जा सकता है?
हां मल्टी टास्किंग स्टाफ की परीक्षा पास करने व जॉब लगने के बाद आप विभागीय परीक्षा तथा अन्य परीक्षाओं में भी भाग ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अपने डिपार्टमेंट से एनओसी लेना होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.