ssc gd

 ssc gd kya hai | ssc gd full form | ssc gd की जानकारी | SSC GD Exam: A Comprehensive Guide

यदि आप ssc gd kya hai है, या ssc gd full form जानने के लिए इस पेज पर आए हैं। तो आप बिल्कुल सही पेज पर आएं इस पोस्ट के माध्यम से आपको ssc gd की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसलिए इस पोस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे आपको आगामी आने वाले ssc gd latest job के बारे में मालूम चले तथा इससे संबंधित जो भी प्रक्रिया है। उसकी भी आपको संपूर्ण जानकारी मिल सके।
ssc gd का एग्जाम एसएससी के द्वारा कराया जाता है जो कि राष्ट्रीय स्तर पर होता है। तथा इसमें केंद्रीय कांस्टेबल पद के लिए भर्ती कराई जाती है। जिसमें भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले कॉन्स्टेबल पद होते हैं जैसे CISF, BSF, NIA, CRPF, SSB, ITBP, SSF और असम राइफल्स के अंतर्गत भर्ती करवाई जाती है।
इस परीक्षा को देने से पहले आपको ssc gd की संपूर्ण जानकारी होना चाहिए जिससे आपके अंदर घुसने वाली महत्वकांक्षी कि मैं भारत देश की सेवा कर सकूं और उसकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहूं इसके लिए आपकी इस पोस्ट में संपूर्ण मदद की जाएगी।
इस पोस्ट के अंतर्गत ssc gd के बारे में आपको तमाम तरह की जानकारी दी जाएगी जैसे ssc gd kya hota hai, ssc gd full form वह एसएससी जीडी क्वालिफिकेशन आदि।

ssc gd kya hai | ssc gd full form | ssc gd की जानकारी

भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले सुरक्षाबलों की भर्ती कराई जाती है जिसको एसएससी के माध्यम से कराया जाता है। यह भारत की कॉन्स्टेबल पद भर्ती कराने वाली सबसे बड़ी परीक्षा होती है। जिसमें भारत के तमाम ऐसे युवक जो भारत की सुरक्षा की भावना रखते हैं वह एसएससी जीडी में आवेदन करते हैं। ssc gd परीक्षाओं का कुल तीन चरण होता है। और जो भी परीक्षार्थी इन तीनों परीक्षाओं को पास कर लेता है उसे कांस्टेबल पद के लिए चयनित किया जाता है।
इसी तरह से जो भी परीक्षार्थी ssc gd के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं रखते हैं जिसकी वजह से वह आने वाले भविष्य में जो भी परीक्षाएं हैं उसमें सम्मिलित नहीं हो पाते या सम्मिलित होने के बाद भी वह ssc gd के पद पद चुने नहीं जाते हैं। तो आप इस पोस्ट को पूरा अध्ययन करिए जिससे आपको आने वाली परीक्षाओं में पूर्ण रूप से मदद मिल सके और आप भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले कॉन्स्टेबल पद पर चयनित हो सके।

Details of ssc gd post - एसएससी जीडी के अंतर्गत आने वाले पद

  1. BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) - बॉर्डर सुरक्षा बल
  2. CENTRAL INDUSTRIAL SECURITY FORCE ( CISF ) - केंद्रीय इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स
  3. CENTRAL RESERVE POLICE FORCE ( CRPF ) - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
  4. INDO TIBETAN BORDER POLICE ( ITBP ) - इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस
  5. SASASTRA SEEMA BAL ( SSB ) - सशस्त्र सीमा बल
  6. NATIONAL INVESTIGATION AGENCY ( NIA ) राष्ट्रीय जांच एजेंसी
  7. SECRATARIAT SECURITY FORCE ( SSF ) - सीक्रेटरेट सुरक्षा बल

ssc gd constable का एग्जाम कौन लोग देते हैं?

ssc gd का एग्जाम छाती दे सकते हैं, जिनके देश के प्रति आदर और सम्मान हो तथा वाह ssc gd constable की नौकरी करना चाहते हो। क्योंकि देखा जाए तो ssc gd के लिए शैक्षिक योग्यता भी बहुत कम है यदि आपने हाल ही में अपना 10th पास किया है तो आप ssc gd के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ssc gd exam की तैयारी कैसे करें

  1. यदि आपने 10th पास कर लिया है और आप एसएससी जीडी की तैयारी करना चाहते हैं। तो नीचे एसएससी जीडी की तैयारी के लिए आपको कुछ विशेष टिप्स दिए गए हैं। जिसके माध्यम से आप ssc gd exam को आसानी से पास कर सकते हैं।
  2. यदि आपने ssc gd exam देने का मन बना लिया है तो आपको सबसे पहले एसएससी जीडी का एग्जाम पैटर्न क्या है इसके बारे में जानकारी बना लेनी चाहिए।
  3. SSC GD exam देने के लिए आपको सबसे पहले इससे संबंधित क्या पाठ्यक्रम है। इसके बारे में जान लेना चाहिए तथा इससे संबंधित पाठ्यक्रम जैसे बुक या इबुक उपलब्ध होना चाहिए जिसकी सहायता से आप इस एग्जाम को क्रैक कर सकें।
  4. ssc gd की तैयारी करने के लिए आपको पढ़ने का एक निश्चित टाइम टेबल बना लेना चाहिए। जिससे आपकी तैयारी सुचारू रूप से चल सके।
  5. ssc gd के पुराने प्रश्न पत्रों का कलेक्शन करें तथा उसमें मौजूद प्रश्नों का अध्ययन करके इसका क्या लेवल है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें। तथा हो सके तो मॉडल पेपर को लगातार सॉल्व करते रहे।
  6. ssc gd की तैयारी करने के लिए आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट का भी सहारा ले सकते हैं। जिससे आपकी प्रश्न हल करने की क्षमता बहुत ही अच्छी हो जाएगी जिसका फायदा आपको एग्जाम हॉल में होगा।
  7. एसएससी जीडी की तैयारी करने के लिए आपको किसी न किसी कोचिंग का सहारा अवश्य लेना चाहिए जिससे आपको एग्जाम पैटर्न और बहुत से मुश्किल सवालों के हल बताए जाएंगे। और यदि आप किसी ग्रामीण एरिया से हैं जहां पर कोचिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी अपनी तैयारी अग्रसर कर सकते हैं।
                      SSC CGL IN HINDI
                          UPSC IN HINDI
                           IAS IN HINDI
                  WHAT IS JOB IN HINDI

What is full form of SSC GD? - एसएससी जीडी का फुल फॉर्म

एसएससी जीडी का फुल फॉर्म staff selection commission general duty होता है। व जीडी का फुल फॉर्म general duty होता है। देखा जाए तो इसे नॉर्मली लोग जीडी के नाम से ही जानते हैं।
AcronymFull Form
SSC GDStaff Selection Commission General Duty
SSC GD (Hindi)स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सामान्य ड्यूटी
SSC GD (English)Staff Selection Commission General Duty
GDGeneral Duty

Eligibility criteria of SSC GD- एसएससी जीडी योग्यता

एसएससी जीडी की तैयारी करने से पहले ssc gd की योग्यता के बारे में जान लेना बहुत ही आवश्यक है। और यदि आप इस पोस्ट पर एसएससी जीडी की योग्यता के बारे में जानकारी के लिए आए हैं। तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आपको ssc gd eligibility की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
ssc gd में परीक्षार्थी की योग्यता को परखने के लिए कई माध्यम बनाए गए हैं जैसे ssc gd age limit, ssc gd qualification, ssc gd physical test आदि का वर्णन नीचे दिया गया है।

Age limit for SSC GD - एसएससी जीडी उम्र सीमा

ssc gd की तैयारी करने वाले लाखो परीक्षार्थियों हो ssc gd age limit को जानना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि यदि आपको उम्र सीमा ही नहीं पता होगी तो आप आवेदन करते समय हो सकता है। गलतियां कर दें क्योंकि उम्र सीमा एक बहुत ही महत्वपूर्ण criteria होता है।
ssc gd के लिए परीक्षार्थी को कम से कम 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेना चाहिए। तभी वो परीक्षार्थी एसएससी जीडी के लिए योग्य होगा।
यदि एसएससी जीडी की अधिकतम उम्र सीमा की बात की जाए तो वह 23 वर्ष रखी गई है। लेकिन यह उम्र सीमा सिर्फ जनरल कास्ट ( general caste ) के लिए ही रखी गई है अलग-अलग आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को इसमें अलग-अलग छूट दी गई है।
श्रेणीअधिकतम आयु सीमा
एससी/एसटी (SC/ST)31 वर्ष
ओबीसी (OBC)29 वर्ष
पूर्व सैनिक (Ex. Serviceman)29 वर्ष
1984 के दंगों में मारे गए व्यक्तियों के बच्चों के लिए (सामान्य)30 वर्ष
1984 के दंगों में मारे गए व्यक्तियों के बच्चों के लिए (ओबीसी)34 वर्ष
1984 के दंगों में मारे गए व्यक्तियों के बच्चों के लिए (एससी/एसटी)36 वर्ष

Education qualification for SSC GD - एसएससी जीडी के लिए शैक्षिक योग्यता

यदि आप ssc gd कांस्टेबल के पद पर चयनित होना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। जिसको आवेदन करने के लिए कम से कम शैक्षिक योग्यता 10th पास रखी गई है।
और यदि अधिकतम एसएससी जीडी की शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसलिए एसएससी जीडी की अधिकतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है।
  • ssc gd education qualification - 10th

Physical qualification for SSC GD - एसएससी जीडी शारीरिक योग्यता

  1. यदि आप एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ssc gd physical qualification के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक है। क्योंकि यह एक ऐसा चयन प्रक्रिया है जिसमें आपकी शारीरिक परीक्षा ली जाती है। और जिसमें आपको उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। जिसे एसएससी के द्वारा physical efficiency test ( PET ) कहा गया है। 
  2. जो भी लड़के एसएससी जीडी शारीरिक योग्यता के लिए चुने जाते हैं उनको अलग-अलग तरह के शारीरिक परीक्षा देनी पड़ती है। जैसे दौड़ छाती फुलाना, लंबाई, वजन आदि परीक्षाएं देनी पड़ती है।
  3. एसएससी जीडी में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शारीरिक परीक्षाएं रखी गई है। 
  4. पुरुष की तुलना में महिलाओं को शारीरिक परीक्षा में कुछ छूट भी दी गई है।
  5. ssc gd के उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पास करने के बाद शारीरिक परीक्षा जिसमें सबसे प्रथम दौड़ होती है। जो महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग होती है, जो नीचे दिया गया है।
Test CategoryDistanceTime
Running Test (Male)5 km24 minutes
Running Test (Female)1.6 km8 minutes 30 seconds
Race Qualification (Ladakh Region - Male)1.6 km6 minutes 30 seconds
Race Qualification (Ladakh Region - Female)800 meters4 minutes

Physical standard test for SSC GD - एसएससी जीडी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट देना होता है। महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग होता है।
इसके अंतर्गत लंबाई, वजन, छाती की माप की जाती है।

Test CategoryGenderHeight (in cm)Chest (in cm)Weight (in kg)
Height TestMaleUR/OBC/SC - 170UR/OBC/SC - 80 to 85UR/OBC/SC/ST - NA
ST - 162.5ST - 76 to 81
FemaleUR/OBC/SC - 157UR/OBC/SC/ST - NAUR/OBC/SC/ST - 40
ST - 150

             SSC GD CONSTABLE  FAQs

What is ssc gd exam?
एसएससी जीडी को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा कराया जाता है तथा यह भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली सुरक्षा विभाग में कॉन्स्टेबल पद के लिए एग्जाम कराया जाता है।

What is ssc gd job ?
एसएससी जीडी के माध्यम से CRPF, CISF, SSB, BSF, NIA, ITBP, SSF आदि में कांस्टेबल पद के लिए भर्ती कराई जाती है।
ssc gd ka ful form
एसएससी जीडी का फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में अलग-अलग होता है, जो निम्न है।
SSC GD FULL FORM HINDI - स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सामान्य ड्यूटी
SSC GD FULL FORM ENGLISH - STAFF SELECTION COMMITION GENERAL DUTY
ssc gd पिछले वर्ष का पेपर
यदि आपने ssc gd पिछले वर्ष का पेपर की खोज कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही कर रहे हैं। क्योंकि यह बहुत ही अच्छा निर्णय होता है कि पुराने पेपरों को सॉल्व करके अपने स्किल को और अधिक डेवलप करना। यदि आप ssc gd के पिछले वर्ष का पेपर चाहते हैं तो आप एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
                        https://ssc.nic.in/
How to apply ssc gd exam
यदि आप ssc gd exam अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसमें आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में ssc gd exam अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा।
What is ssc gd exam
ssc gd एग्जाम एसएससी के माध्यम से कराया जाता है। तथा यहां पूरे भारत में एक सामान्य रूप से कराया जाता है।
ssc gd minimum education qualification 
एसएससी जीडी में आवेदन करने के लिए कम से कम क्वालिफिकेशन 10th होना चाहिए।
ssc gd exam ko qualify kaise kare
एसएससी जीडी एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए आपको निरंतर प्रयास करना होगा तथा आप इसके लिए किसी कोचिंग संस्थान या यूट्यूब पर उपलब्ध कोचिंग को भी ज्वाइन कर सकते हैं।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष कराई जाती है जिसमें भारत के संपूर्ण राज्यों से सभी प्रकार के अभ्यर्थी इसमें भाग लेते हैं|


Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
बेनामी ने कहा…
Nice