SSC CGL SYLLABUS IN HINDI

 SSC CGL SYLLABUS IN HINDI | एसएससी सीजीएल सिलेबस हिंदी मे

  • ssc cgl syllabus in hindi: में पढ़ने के लिए यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उत्तम और सरल भाषा में लिखी गई है। इस पोस्ट के माध्यम से आपको ssc cgl syllabus in hindi में पूर्ण रूप से मिलेगा तथा एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें इसकी भी आपको जानकारी दी जाएगी।
  • SSC CGL FULL FORM - STAFF SELECTION COMMITION COMBINED GRADUATE LEVEL होता है।
  • एसएससी सीजीएल की तैयारी हर साल लगभग 2700000 अभ्यार्थी देते हैं। जिसमें से कुछ भाग्यशाली परीक्षार्थी ही इसमें सफल हो पाते हैं यह ऐसा कहा जाए, कि जो अभ्यर्थी पूर्ण रूप से लगन और मेहनत के साथ तैयारी करता है, उन अभ्यार्थियों का चयन होता है। 
  • ssc cgl job profile और इसकी सैलरी की बात की जाए तो इसकी जॉब को मिनी IAS भी कहा जाता है। और इसकी अभ्यार्थी को मिलने वाले पोस्ट पर निर्भर करती है लेकिन यह निश्चित है कि एसएससी सीजीएल के सभी पदों पर सैलरी अच्छी मिलती है।
  • एसएससी सीजीएल का आवेदन ऑनलाइन होता है जिसका नोटिफिकेशन लगभग दिसंबर माह में आता है।
  • इस पोस्ट में ssc cgl syllabus in hindi में जानेंगे तथा इसके साथ ssc job profile व अन्य जानकारियां भी साझा की जाएगी।
  • एसएससी सीजीएल की परीक्षा एसएससी एजेंसी के द्वारा कराई जाती है।

SSC CGL SYLLABUS IN HINDI - का संक्षिप्त वर्णन

  • भर्ती का नाम - STAFF SELECTION COMMITION COMBINED GRADUATE LEVEL ( स्टाफ सिलेक्शन कमिशन कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल )
  • भर्ती बोर्ड का नाम - कर्मचारी चयन आयोग ( STAFF SELECTION COMMITION )
  • पद का नाम - कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल के अंतर्गत आने वाले पद
  • आवेदन की प्रक्रिया - ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • पदों की संख्या - मौजूदा नोटिफिकेशन के अनुसार
  • चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
  • लेख का नाम - SSC CGL SYLLABUS IN HINDI
  • आधिकारिक वेबसाइट - https://ssc.nic.in
  • परीक्षा का माध्यम - हिंदी और इंग्लिश
  • परीक्षा - ऑनलाइन परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT )
  • परीक्षा के चरण - TIER -1, TIER - 2, essay/ letter writing, इंटरव्यू

SSC CGL EXAM PATTERN - एसएससी सीजीएल का एग्जाम पैटर्न



ssc cgl syllabus in hindi में जाने से पहले आप को ssc cgl exam pattern समझने की आवश्यकता है। जिससे कि आपको अपनी तैयारी में सुगमता हो सके और आप आने वाली परीक्षाएं बहुत ही आसानी से पास कर सकें। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ssc cgl exam pattern बहुत ही कठिन बनाया गया है। क्योंकि एसएससी सीजीएल के द्वारा आने वाले पद भारत देश की बहुत ही महत्वपूर्ण पद होते हैं।
इस परीक्षा में कुल चार चरण होते हैं। 
  1. TIER - 1
  2. TIER - 2
  3. ESSAY / LETTER WRITING
  4. INTERVIEW
SSC CGL exam pattern में सबसे tier -1 की परीक्षा होती हैं। यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा होती है क्योंकि यह सबसे प्रथम परीक्षा होती है और जो अभ्यर्थी इस परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं वही अभ्यार्थी को tier 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। और इसके बाद tier 2 की परीक्षा होती है। जिसको कहा जाए तो यह पूरी परीक्षक का निर्धारण करता है। क्योंकि जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में अच्छे अंक लाते हैं वही अभ्यर्थी का essay राइटिंग और इंटरव्यू होता है। 

SSC CGL TIER 1 EXAM PATTERN - एसएससी सीजीएल प्रथम परीक्षा का पैटर्न

ssc cgl tier 1 exam pattern की बात करें तो यह यह कुल 200 अंक की परीक्षा होती है, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
ssc cgl tier 1 में कुल 4 प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  1. सामान्य बुद्धि और तर्क ( reasoning ) - 25 question = 50 marks
  1. सामान्य ज्ञान ( general knowledge ) - 25 question = 50 marks
  1. Mathematics - 25 question = 50 marks
  1. English - 25 question = 50 marks
यह पूर्ण रूप से कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसमें 1/2 की माइनस मार्किंग भी होती है। अतः परीक्षार्थियों से यह निवेदन है। कि कृपया जो प्रश्न पूर्ण रूप से स्मरण हो वही प्रश्न का उत्तर दें गलत उत्तर ना दें जिससे आप नेगेटिव मार्किंग से बच सकें।

SSC CGL TIER 2 EXAM PATTERN - एसएससी सीजीएल द्वितीय चरण की परीक्षा का पैटर्न

ssc cgl tier 2 exam pattern की परीक्षा में वहीं अभ्यर्थी शामिल हो सकता है जिस अभ्यर्थी ने tier 1 की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया हो। 

एसएससी सीजीएल टायर टू का एग्जाम पैटर्न ईश्वर से बदल गया है। जिसमें परीक्षार्थी को यह अस्वस्थ हो जाना है, की उसे एसएससी ssc cgl tier 2 exam pattern पूर्ण रूप से मालूम है, या नहीं क्योंकि यदि एग्जाम पैटर्न मालूम नहीं होगा तो वह पूर्ण रूप से एक अच्छी तैयारी नहीं कर सकता है।

SSC CGL TIER 1 और TIER 2 IMPORTANT POINTS

  • एसएससी सीजीएल tier 1 और tier 2 की परीक्षा बहुविकल्पीय ( MCQs ) होती है।
  • एसएससी सीजीएल की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से होती है। अभ्यार्थी जिस भाषा में ज्यादा सहज महसूस कर रहा हो, उसी भाषा में उसे परीक्षा को देना चाहिए।
  • एसएससी सीजीएल की tier 1 परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/2 अंक काटे जाते हैं।
  • एसएससी सीजीएल के tier 2 के पेपर 2 उन्हीं अभ्यर्थियों का होता है जो अभ्यर्थी सांख्यिकी मंत्रालय में जूनियर सांख्यिकी अधिकारी ( jso) के लिए आवेदन करता है।
  • एसएससी सीजीएल के tier 2 के पेपर 3 उन्हीं अभ्यर्थियों का होता है जो अभ्यर्थी असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर/ असिस्टेंट के लिए चुने जाते हैं।

SSC CGL SYLLABUS IN HINDI 

यदि आपने एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने का विचार बना लिया है या या विचार बनाने वाले हैं तो आपको ssc cgl syllabus in hindi जानना बहुत ही आवश्यक है जिससे आपकी आने वाली आगामी परीक्षाओं में एक सही दिशा में तैयारी हो सके इसलिए आप ssc cgl syllabus in hindi में जरूर पढ़ें।

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग - general intelligence and reasoning syllabus

इसमें दो तरह के प्रश्न आते हैं, कुछ प्रश्नों के उत्तर आप मौखिक रूप से दे सकते हैं तथा कुछ प्रश्नों को आपको हल करना पड़ेगा जो निम्न है।
  1. अंकगणित - Arthmetics
  2. तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण
  3. अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  4. गैर-मौखिक श्रृंखला
  5. स्टेटमेंट निष्कर्ष
  6. सिलियोलिस्टिक तर्क
  7. शब्दार्थ सादृश्य
  8. प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्य
  9. चित्र सादृश्य
  10. शब्दार्थ वर्गीकरण
  11. प्रतीकात्मक / संख्या
  12. वर्गीकरण
  13. आंकड़े वर्गीकरण
  14. शब्दार्थ श्रृंखला
  15. संख्या श्रृंखला - Number system
  16. फिगरल सीरीज़
  17. प्रॉब्लम सॉल्विंग
  18. वर्ड बिल्डिंग
  19. कोडिंग और डी-कोडिंग - coding and decoding
  20. संख्यात्मक संचालन
  21. प्रतीकात्मक संचालन
  22. रुझान
  23. अंतरिक्ष अभिविन्यास
  24. अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  25. वेन आरेख
  26. छोटे और बड़े अक्षर / नंबर कोडिंग
  27. डिकोडिंग और वर्गीकरण
  28. एंबेडेड आंकड़े
  29. महत्वपूर्ण सोच - important thought
  30. इमोशनल इंटेलिजेंस
  31. सोशल इंटेलिजेंस
  32. पासा - Dice
  33. दिशा परीक्षण आदि से प्रश्न आ सकते हैं।

SSC CGL MATHEMATICS SYLLABUS

ssc cgl mathematics syllabus बहुत ही आसान सिलेबस है यदि तुलना की जाए इंग्लिश और जीके जीएस की तो क्योंकि इसमें कुछ निर्धारित चैप्टर ही होते हैं जिसकी थोड़ी सी तैयारी करने के बाद आप एसएससी सीजीएल की प्री और मैंस दोनों की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
  1. समय और दूरी - Time and distance
  2. समय और काम - time and work
  3. बीजजगणित और प्राथमिक करणी की मूल बीजगणितीय पहचान
  4. रैखिक समीकरण 
  5. त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्रों के रेखांकन
  6. वृत्त और उसके जीवाओं की स्पर्शरेखा और समानता.
  7. एक वृत्त के जीवा द्वारा समांतर कोण
  8. दो या दो से अधिक सामान्य स्पर्शरेखाएँ
  9. वृत्त - circle
  10. त्रिभुज - triangle
  11. चतुर्भुज
  12. नियमित बहुभुज
  13. प्रिज्म - prism
  14. राइट सर्कुलर कोन
  15. राइट सर्कुलर सिलिंडर
  16. स्फीयर
  17. हेमिस्फेयर.
  18. आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  19. त्रिकोणमितीय अनुपात - trigonometry
  20. डिग्री और रेडियन माप
  21. मानक पहचान
  22. पूरक कोण
  23. ऊँचाई और दूरियाँ - height and distance
  24. हिस्टोग्राम
  25. फ्रीक्वेंसी बहुभुज
  26. बार आरेख और पाई चार्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे।

General Awareness 

जनरल अवेयरनेस में आपके आसपास होने वाली घटनाओं के बारे में पूछा जाता है तथा देश में मौजूदा समय में क्या घटनाएं घटित हो रही हैं। इससे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके साथ में इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स , Culture, Economic Scene, General Policy & Scientific Research. आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC CGL ENGLISH SYLLABUS - एसएससी सीजीएल अंग्रेजी सिलेबस

एसएससी सीजीएल का अंग्रेजी का सिलेबस बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसमें बहुत से अभ्यार्थी जो हिंदी माध्यम से पढ़ाई किए होते हैं। उनको इस सब्जेक्ट में बहुत सी प्रॉब्लम होती है। लेकिन इसके विपरीत जो अंग्रेजी माध्यम के अभ्यार्थी होते हैं। उन्हें यह सब्जेक्ट बहुत ही आसान लगता है। तो हिंदी माध्यम वाले लड़के इस सब्जेक्ट से बिल्कुल परेशान ना हो क्योंकि यदि आप इस पोस्ट पर आए हैं। तो आप इसके बारे में पूर्ण जानकारी लेकर ही जाएंगे इस सब्जेक्ट में थोड़ी सी अच्छी तैयारी की जरूरत होती है। और इसमें इसमें मुख्य रूप से आने वाले जो प्रश्न होते हैं वह 10th स्टैंडर्ड के होते हैं। तो 10th स्टैंडर्ड तक तो सभी परीक्षार्थी का एक विषय अंग्रेजी होता ही है तो आप अपने ऊपर भरोसा रख कर इस विषय में अच्छे से तैयारी करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CGL TIER 2 SYLLABUS

एसएससी सीजीएल टियर 2 सिलेबस बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसमें परीक्षार्थी को अच्छे अंक लाने होते हैं। जिससे वह मेरिट में आ सके यदि परीक्षार्थी इसमें अच्छे अंक नहीं ला पाता है। तो उसे फिर अगली परीक्षा तक इंतजार करना पड़ता है।

SSC CGL TIER 2 MATH SYLLABUS

  • संख्या प्रणाली ( Number Systems): पूर्ण संख्या, दशमलव और की गणना
  • अंश, संख्याओं के बीच संबंध।
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन - Fundamental arithmetical operations: प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज (सरल और चक्रवृद्धि), लाभ और हानि, छूट, साझेदारी व्यवसाय, मिश्रण और एलिगेशन, समय और दूरी, समय और कार्य।
  • बीजगणित - Algebra: स्कूल बीजगणित और प्राथमिक की मूल बीजगणितीय पहचान,करणी (सरल समस्याएँ) और रेखीय समीकरणों के आलेख।
  •  ज्यामिति- Geometry: प्रारंभिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्यों से परिचित होना, त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र, सर्वांगसमता और समानता,त्रिभुज, वृत्त और उसकी जीवाएँ, स्पर्श रेखाएँ, जीवाओं द्वारा अंतरित कोण, एक वृत्त की, दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ।
  • क्षेत्रमिति - Mensuration: त्रिभुज, चतुर्भुज, नियमित बहुभुज, वृत्त,
  • राइट प्रिज्म, राइट सर्कुलर कोन, राइट सर्कुलर सिलेंडर, स्फेयर, हेमिस्फेरेस, रेक्टेंगुलर पैरेललेपिप्ड, रेगुलर राइट पिरामिड, त्रिकोणीय या वर्ग आधार।
  • त्रिकोणमिति - Trigonometry: त्रिकोणमिति, त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊँचाई और दूरियाँ (केवल सामान्य प्रश्न) मानक sin2𝜃 + cos2𝜃=1 आदि सर्वसमिकाएँ।
  • सांख्यिकी और संभाव्यता - Statistics and probability:: टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग, हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, बार-आरेख, पाई-चार्ट; केंद्रीय के उपाय
  • प्रवृत्ति - graf: माध्य, माध्यिका, मोड, मानक 
  • विचलन- tendency: की गणना सरल संभावनाएं।

Reasoning and जनरल इंटेलिजेंस ( reasoning ) 


  1. शब्दार्थ सादृश्य
  2. प्रतीकात्मक संचालन
  3. प्रतीकात्मक / पर प्रश्न
  4. संख्या सादृश्य
  5. रुझान,
  6. चित्रमय सादृश्य
  7. अंतरिक्ष उन्मुखीकरण
  8. शब्दार्थ वर्गीकरण
  9. वेन आरेख
  10. प्रतीकात्मक / संख्या
  11. वर्गीकरण
  12. आरेखण निष्कर्ष
  13. चित्रात्मक वर्गीकरण
  14. Pasa
  15. होल/पैटर्न-फोल्डिंग एंड अनफोल्डिंग
  16. सिमेंटिक सीरीज
  17. फिगरल पैटर्न-
  18. तह और पूर्णता
  19. संख्या श्रृंखला
  20. एम्बेडेड आंकड़े
  21. चित्र
  22. श्रृंखला
  23. गंभीर सोच
  24. समस्या समाधान
  25. भावनात्मक बुद्धिमत्ता
  26. वर्ड बिल्डिंग
  27. सोशल इंटेलिजेंस
  28. कोडिंग और डी-कोडिंग
  29. न्यूमेरिकल
  30. संचालन
  31. अन्य उप-विषय, यदि कोई हो।

ENGLISH COMPREHENSION SYLLABUS

  • Vocabulary
  • grammar
  • sentence structure
  • synonyms, antonyms and 
  • their correct usage
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks, Synonyms/ 
  • Homonyms Antonyms
  • Spellings/ Detecting mis-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • One word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/ Passive Voice of Verbs, 
  • Conversion into Direct/ Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage. To test comprehension
  • three or more paragraphs will be given and questions based on those will be asked. At least one paragraph should be a simple one based on a book 

एसएससी सीजीएल सामान्य जागरूकता सिलेबस

  • इतिहास
  • भूगोल
  • इकोनॉमिक्स 
  • Culture
  • Economic Scene
  • General Policy & Scientific Research.

ssc cgl computer knowledge 

  • Central Processing 
  • Unit (CPU) - सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
  • input/ output devices - इनपुट आउटपुट डिवाइस
  • computer memory - कंप्यूटर मेमोरी
  • memory organization - मेमोरी ऑर्गेनाइजेशन
  • back- up devices - बैकअप डिवाइस
  • PORTs
  • Windows Explorer. Keyboard 
  • shortcuts. - कीबोर्ड एक्सप्लोरर आदि

सॉफ्टवेयर की जानकारी

परीक्षार्थी को विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी होना चाहिए जिसमें MS word, MS एक्सेल और पावर प्वाइंट की जानकारी होना चाहिए।

इंटरनेट और ईमेल के साथ कार्य करना

इसके अंतर्गत परीक्षार्थी को वेब ब्राउजर, सर्च करना, डाउनलोड करना, अपलोड करना व ईमेल का खाता बनाना वही बैंकिंग आना चाहिए।

SSC CGL SYLLABUS IN HINDI FAQs

एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें?
एसएससी सीजीएल की तैयारी करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम का उपयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन में आप किसी ऐप के माध्यम से भी तैयारी कर सकते हैं, या आप फ्री में यूट्यूब का सहारा भी ले सकते हैं।

एसएससी सीजीएल की परीक्षा कितने अंकों की होती है।
एसएससी सीजीएल की प्रथम परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा वह 200 अंक के होते हैं। व समय सीमा 1 घंटे की रखी गई है।

एसएससी सीजीएल में कौन से विषय होते हैं।
एसएससी सीजीएल में मुख्य रूप से कुल 4 विषय होते हैं इसमें से रिजनिंग, इंग्लिश, मैथ और जनरल नॉलेज होता है।

एसएससी सीजीएल में माइनस मार्किंग किस प्रकार होती है।
एसएससी सीजीएल में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाते हैं।

एसएससी सीजीएल को आवेदन करने के लिए कम से कम उम्र सीमा क्या है।
एसएससी सीजीएल को आवेदन करने के लिए कम से कम 18 वर्ष उम्र सीमा रखी गई है।

एसएससी सीजीएल का आवेदन कैसे करें।
एसएससी सीजीएल का आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।

एसएससी सीजीएल में महिलाएं आवेदन कर सकती हैं क्या?
एसएससी सीजीएल को महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।

मैं उम्मीद करता हूं कि ssc cgl syllabus in hindi में आपको पूर्ण रूप से जानकारी मिल गई होगी और इससे आपको आने वाले भविष्य में बहुत ही सहायता होगी। और आपको यदि अभी भी किसी प्रकार का संदेह है तो कृपया आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अपनी जानकारी ले सकते हैं। कृपया करके यदि आप इस पोस्ट से संतुष्ट है तो कमेंट में अपना अनुभव जरूर शेयर करें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.